कैसे जानें आपका वज़न सही है या नहीं ?
किसी का उचित वज़न कितना होना चाहिए ये दो बातों पर निर्भर
करता है:
1) Height
2) Weight
आपका वज़न किस श्रेणी में आता है यह बताने के लिए वैज्ञानिकों ने एक बहुत ही आसान तरीका बताया है. वह है Body Mass Index (BMI).
BMI एक बहुत
ही simple tool है जो आपके वज़न और लम्बाई के हिसाब से आपकी body में कितना fat
है बताता है. इसे calculate करने का एक बड़ा ही सरल formula
है:
BMI = Weight in kilograms /
(Height in meters) 2
In case you want to convert your height in centimeters, use the
following :
1 Feet =30 cm
1 Meter= 100 cm
1 Inch =2.5 cm
BMI Calculator का
प्रयोग करने के लिए यहाँ क्लिक करें
आप अपना Body Mass Index (BMI) पता कर लें. और देखें कि यह किस category में है:
·
18.5 से कम – Underweight
·
18.5
से 25 – Normal Weight
·
25
से 29.9 – Overweight
·
30
से ज्यादा – Obese (अत्यधिक वज़नी)
BMI सही range
(18.5 -24.9) में होने के कई फायदे हैं:
·
मधुमेह (Diabetes) कम होने का खतरा.
·
अगर आप पहले से diabetic हैं तो यह उसे control करने में मददगार होगा.
·
रक्त-चाप ( Blood Pressure) सामान्य रखने में सहायक.
·
Heart
Disease होने की कम सम्भावना.
·
Joint
pain से बचाव
·
लम्बा और स्वस्थ्य जीवन
·
सही energy levels.
Also Read:
Note: गर्भावस्था ( pregnancy) के दौरान BMI की normal range लागू नहीं होती.
Note: BMI बस एक indication है. किसी का स्वस्थ्य या अस्वस्थ्य होना
अन्य बातों पर भी निर्भर करता है.पर सामान्यत: यह एक
सही सूचक है.
Note: भले ही BMI Calculator में आपसे आपकी age और sex पूछा जा रहा है पर BMI इन दोनों पर निर्भर नहीं करता.
No comments:
Post a Comment